इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसमें कई लोग घायल तो कई असमय मौत का शिकार बन रहे हैं। एक और दर्दनाक हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर हुआ है। एक इलेक्ट्रिक कार संख्या टी0425 यूके 2936B देहरादून से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी। तभी सात मोड के पास कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। इस भीषण हादसे में वाहन के एयरबैग खुल गए और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसकी पहचान आदर्श ग्राम, कुम्हार वाड़ा निवासी 25 वर्षीय अभिषेक पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है। जबकि दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने मीडिया को बताया कि हादसे के बाद क्रेन की मदद से वाहन को हटाकर यातायात सुचारू किया गया। हादसे किस वजह से हुआ इसकी जांच की जा रही है।
India Bharat News Latest Online Breaking News



















