इंडिया भारत न्यूज डेस्क। सतर्कता विभाग की टीम ने वन विभाग के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है। जिसके बाद वन महकमे में हड़कंप मच गया। विजिलेंस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी सेक्टर की टीम ने शनिवार को चंपावत से तीन किलोमीटर दूर तल्लादेश को जाने वाले मार्ग पर स्थित वन विभाग के चेक पोस्ट में दस्तक दी। टीम ने चेक पोस्ट पर पहुंच दो वन कर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
आरोप है कि दोनों वन कर्मियों ने पेड़ देने के एवज में एक व्यक्ति से घूस मांगी थी। सूचना मिलने पर सतर्कता विभाग की टीम ने वन रक्षक दीपक जोशी और भुवन चंद्र भट्ट को 20 हजार रुपये की रिश्वत के साथ दबोच लिया। सतर्कता विभाग की टीम आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी ने सतर्कता विभाग द्वारा कार्रवाई की पुष्टि की है।
India Bharat News Latest Online Breaking News


