Breaking News
Oplus_131072

सीएचसी चौखुटिया में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को किया जा रहा मजबूत, प्रशासन ने लोगों से की धैर्य रखने की अपील

 

अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने कहा कि चौखुटिया में चल रहे स्वास्थ्य आंदोलन के बीच जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में जुटा हुआ है। वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया में सात एमबीबीएस डॉक्टर्स, एक एमओआईसी तथा एक डेंटल सर्जन समेत कुल नौ चिकित्सक कार्यरत हैं।

उन्होंने बताया कि सचिव स्वास्थ्य के निर्देश पर पूर्व में माह में दो दिन को बढ़ाते हुए सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार) को रोस्टर के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों गाइनी एवं बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गई। सीएचसी चौखुटिया को तीस बेड से साठ बेड किए जाने का शासनादेश भी हो गया है। कुछ समय बाद सभी कार्य धरातल पर उतर जाएंगे तथा लोगों को उनका लाभ मिलेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कुछ समय धैर्य रखने की जरूरत है, सरकार और जिला प्रशासन लगातार जनहित में कार्यरत है।

 

वही, सीएमओ डॉ. डॉ नवीन चंद्र तिवारी ने बताया कि अक्टूबर माह में सीएचसी चौखुटिया में 1689 मरीजों का उपचार हुआ। जिसमें 13 केस ट्रांसफर हुए है। माह अप्रैल से अब तक तक कुल 20615 लोगों का उपचार किया गया है। जिसमें 117 मरीजों को रेफर किया गया है।

रेफर केसों के बारे में सीएमओ ने कहा कि कई बार दूर-दराज से मरीजों को गंभीर अवस्था में लाया जाता है। उन्हें गहन चिकित्सा के लिये हायर सेंटर ट्रांसफर किया जाना होता है जो मरीजों के लिये ही लाभदायक होता है।

 

सीएमओ ने कहा कि आंदोलन के दृष्टिगत चौखुटिया में दस नये हास्पिटल बेड दिये गये। एक नई ईसीजी मशीन दी गई है। दवाएं एवं अन्य सामग्री की कोई कमीं नहीं है। टेली कंसलटेशन के लिए एम्स ऋषिकेश के लिए पत्राचार किया गया है। ताकि दूरभाष के माध्यम से अति विशेषज्ञ सुविधाएं आम जन मानस को मिल सके।

 

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *