Breaking News
Oplus_131072

Almora:: बजट खर्च करने में सुस्त महकमों पर सचिव सख्त, लगाई फटकार, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश

सचिव ने कहा, अधिकारी विकास कार्यों को धरातल पर उतारने पर करें फोकस

 

अल्मोड़ा। जिले में विभिन्न विकास कार्यों के लिए बजट तो है लेकिन कई महकमे इसे खर्च करने में बेहद कंजूसी दिखा रहे हैं। कई विभागों के बजट व्यय में संतुलन न होने पर प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। ऐसे अफसरों को सचिव ने सख्त हिदायद दी है और विकास कार्यो पर फोकस कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए है। सचिव पांडेय ने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

लोक निर्माण विभाग के सचिव व जिले के प्रभारी सचिव पंकज कुमार पांडेय सोमवार से दो दिवसीय जिले के दौरे पर हैं। पहले दिन उन्होंने विकास भवन सभागार में जिले में संचालित राज्य व केंद्र सेक्टर के साथ ही जिला योजना के तहत चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष के सात माह बाद भी पीडब्ल्यूडी, उरेडा, सिंचाई, स्वास्थ्य, उद्योग विभाग में अनुमोदित व अवमुक्त धनराशि के अनुरूप शून्य या कम बजट खर्च होने पर सचिव ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।

 

पीडब्ल्यूडी अल्मोड़ा व रानीखेत के दोनों डिविजन प्रांतीय व निर्माण खंड के अंतर्गत सालों से आधी अधूरी कटी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा न होने पर सचिव डॉ. पाडेय ने अफसरों को जमकर फटकारा। और निर्माण कार्य में आ रही तकनीकी व अन्य समस्याओं का निस्तारण कर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा के दौरान सचिव ने योजना में कई जगहों पर सामने आ रही खामियों को दूर कर हर कनेक्शन में पानी पहुंचाने के कड़े निर्देश अधिकारियों को दिए। सचिव ने कहा कि सीएम घोषणाओं पर विशेष रूप से फोकस किया जाए।

 

सचिव डॉ. पांडेय ने अधिकारियों से कहा कि आपके निर्णय इस प्रदेश का भविष्य तय करेंगे। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आपके कार्य परिणाम आधारित हों और राज्य की प्रगति में आपका योगदान स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो। प्रभारी सचिव ने शिक्षा, पेयजल, समाज कल्याण और निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों को तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाएं बनाते समय धरातलीय परिस्थितियों का गंभीर अध्ययन किया जाए।

 

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभारी सचिव द्वारा दिए गए सभी निर्देशों के अनुसार तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में सीडीओ रामजीशरण शर्मा, एडीएम युक्ता मिश्र, डीडीओ एसके पंत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इसके बाद सचिव द्वारा एनटीडी से कफड़खान मार्ग, एनएच-309 ए कफड़खान से पांडेखोला अल्मोड़ा मार्ग, एनएच-109 पांडेखोला से कोसी मार्ग तथा कोसी-कटारमल मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक प्रगति एवं निर्माण गुणवत्ता की समीक्षा की।

 

ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश

अल्मोड़ा। प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने अल्मोड़ा दन्या पनार नेशनल हाईवे 309 बी में 40 किमी लंबाई में सुधारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लिया हैं। इस कार्य में करीब एक साल देरी होने पर उन्होंने अधिशासी अभियंता, एनएच रानीखेत खंड को संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। सचिव ने कहा कार्य में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

Check Also

Breaking news

बड़ी खबर:: CM धामी का बड़ा एक्शन, होमगार्ड्स विभाग में भर्ती घोटाला मामले में इस अफसर को किया सस्पेंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *