डेस्क। उत्तराखंड में चुनावी रण सज चुका है। मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहाड़ के वोटरों को साधने के लिए गुरुवार यानि आज जागेश्वर व श्रीनगर में जनसभा करेंगे। राहुल गांधी की इन जनसभाओं के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है।
गुरुवार को राहुल गांधी पहले गढ़वाल के श्रीनगर विधानसभा पहुंचेंगे। जहां वह कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे जागेश्वर विधानसभा के दन्या खेल मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दे कि श्रीनगर से दो बार विधायक रहे और मौजूदा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाले गणेश गोदियाल और मौजूदा विधायक डॉ. धन सिंह रावत के बीच कांटे की टक्कर है। वही, कांग्रेस का अभेद किला जागेश्वर विधानसभा में इस बार कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल व भाजपा से मोहन सिंह मेहरा आमने सामने है।
India Bharat News Latest Online Breaking News