अल्मोड़ा। भैसियाछाना विकासखंड के ग्राम देवड़ा में जलापूर्ति कराने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 15 दिन के भीतर जलापूर्ति नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत 29 अप्रैल 2023 को कार्य शुरू हुआ था। जो 28 अक्टूबर 2023 में पूरा होना था। लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव में जलापूर्ति नहीं हो पाई है। जिससे ग्रामीणों को घरेलू उपयोग और मवेशियों के लिए कई किलोमीटर दूर से पानी ढोना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तथा क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्या पर तत्काल संज्ञान लेने और जेजेएम योजना के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों ने कार्यदाई संस्था जल निगम की घोर लापरवाही पर गहरा रोष व्यक्त किया। इससे पहले गांव चलो अभियान के तहत विनय किरौला के नेतृत्व में गत 28 अक्टूबर को गांव में बैठक आयोजित कर इस समस्या को लेकर चर्चा की गई।
ज्ञापन सौंपने वालों में जगदीश जोशी, सुजीत टम्टा, संतोष कुमार, जगदीश राम, विजय कुमाम, भूपेंद्र राम, पंकज कुमार, शेर राम, हिमांशु आर्य, मोहित शाह, मनीष कांडपाल, मानसी आर्या, अंजली आर्या, राधा देवी, कविता आर्य समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News