Breaking News

President Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नैनीताल में आज से दो दिवसीय दौरे पर, 1500 से ज्‍यादा पुलिसकर्मियों पर सुरक्षा का जिम्मा, जानिए ट्रैफिक प्लान

नैनीताल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां पुख्ता कर ली हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जिले भर में सात एसपी, सात एएसपी, 17 सीओ, 39 इंस्पेक्टर, 250 दरोगा, पीएससी अग्निशमन विभाग, एसडीआरएफ समेत 1500 से अधिक फोर्स तैनात रहेंगे। वीवीआइपी दौरे को लेकर चार कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही रुट को अलग अलग सेक्टर और जोन में विभाजित किया गया है।

 

अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि राष्ट्रपति तीन व चार नवंबर को दो दिवसीय जिला प्रवास व भ्रमण पर पहुंच रही हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर वह जीटीसी हेलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर शाम को आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी पहुंचेंगी। वहां से कार से राजभवन नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगी। राजभवन में राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में प्रतिभाग करेंगी।

 

राजभवन में रात्रि प्रवास कर चार नवंबर को सुबह राजभवन के मुख्य द्वार का शिलान्यास करेंगी और फिर नीब करौरी बाबा के दर्शन करने के लिए कैंची धाम जाएंगी। नीब करौरी बाबा आश्रम के दर्शन के बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय पहुंचेंगी। वहां वह कुमाऊं विवि में आयोजित 20 वें दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करेंगी। कुमाऊं विवि से प्रस्थान कर राजभवन नैनीताल पहुंचेंगी। बाद में राजभवन से प्रस्थान कर आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी पंहुचेंगी जहां से शाम को बरेली हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगी।

 

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने फोर्स को किया ब्रीफ

पुलिस लाइन में सभी पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने राष्ट्रपति दौरे के मद्देनजर सभी राजपत्रित अधिकारियों अन्य पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। कहा कि ड्यूटी प्वॉइंट में वीवीआईपी को थ्रेट अवधारणा के सापेक्ष कार्यवाही करें। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना उत्तराखंड करन सिंह नगनयाल, सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी यशवंत सिंह, 46 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर के सेनानायक पंकज भट्ट, एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा, एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव, एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर आर घोड़के, एसपी चंपावत अजय गणपति कुंभार, एसपी हल्द्वानी हरीश वर्मा, एडीएम विवेक राय आदि मौजूद रहे।

 

तीन और चार नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नैनीताल भ्रमण व प्रवास को लेकर नैनीताल के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन पर कड़ी सुरक्षा व यातायात प्रबंध कर लिए गए हैं। एसएसपी ने कहा, राष्ट्रपति विश्राम करेंगी लेकिन पुलिस बल सावधान रहेगा, एक छोटी सी चूक राज्य की छवि खराब कर सकती है

 

यह रहेगी यातायात व्यवस्था

3 नवम्बर को समय प्रातः 08ः00 बजे से समाप्ति तक और दिनांक 4 नवंबर को समय 08ः00 से समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 17 डाइवर्जन प्वाइंट से यातायात डाइवर्ट किया जाएगा।

👉 दिनांक 03.11.2025 को वीवीआईपी के हल्द्वानी से नैनीताल भ्रमण के दौरान 03-11-2025 को समय 08ः00 बजे से सायं 08.00 बजे तक और दिनांक 04-11-2025 को समय 08ः00 से सायं 08.00 बजे तक वीवीआइपी रूट में समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

 

▫️ शहर हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन हल्द्वानी से वाया कालाढूंगी/रामनगर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

📍 वीवीआइपी के भ्रमण के दौरान निम्न स्थानों पर यातायात रोका/डायवर्ट किया जाएगा।

▫️रोडवेज की ओर से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक व नगर निगम कट से अटल मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा अथवा रोका जाएगा।

▫️रोडवेज/केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त रोडवेज/केमू की बसें व टैक्सी वाहनों को वीवीआइपी कार्यक्रम के दौरान रोडवेज/केमू स्टेशन व टैक्सी स्टैंड पर ही रोक दिया जाएगा।

▫️पनचक्की तिराहा से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहनों को पनचक्की तिराहा पर रोका जाएगा।

▫️गौलापार से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहनों को महाकाली जनरल स्टोर तिराहा गौलापार पर रोका जाएगा अथवा गौलापुल की ओर भेजा जाएगा।

▫️भीमताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहनों को सलड़ी चौकी/चंदा देवी/अमृतपुर गेट के पास रोका जाएगा।

▫️वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाले समस्त वाहनों को वाया कालाढूंगी होते हुए हल्द्वानी भेजा जायेगा एवं शेष वाहनों को via भवाली–भीमताल से हल्द्वानी भेजा जायेगा।

▫️नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाले शेष वाहनों को हनुमानगढ़ी से रूसी बैण्ड-2 होते हुए रूसी बैण्ड-1 से मंगोली होते हुए कालाढूंगी की ओर भेजा जाएगा।

▫️भवाली/भीमताल की ओर से शहर हल्द्वानी की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को वाया भीमताल से हल्द्वानी भेजा जायेगा।

▫️वीवीआईपी भ्रमण के दौरान भवाली से मस्जिद तिराहा होते हुए हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहनों को नंबर-1 बैंड ज्योलीकोट से न्यूनतम 02 किलोमीटर पीछे भवाली की ओर रोका जाएगा।

▫️नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को रूसी बैण्ड-2 से डायवर्ट कर रूसी बैण्ड-1 होते हुए मंगोली से कालाढूंगी की ओर भेजा जाएगा।

▫️वीवीआईपी भ्रमण के दौरान नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों को वाया भवाली, भीमताल मार्ग एवं षेश वाहनों को रूसी-2 से रूसी बैण्ड-1 से कालाढूंगी मार्ग को डायवर्ट किया जाएगा।

रूसी-1 से रूसी-2 होते हुए हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहनों को रूसी-2 में ही 200 मीटर पहले ही रोका जायेगा।

▫️वीवीआईपी के रूसी-2 पास करने पर षहर नैनीताल में वीवीआईपी रूट को जीरो जोन किया जायेगा।

▫️भवाली की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को टूटा पहाड भवाली रोड में रोका जायेगा।

▫️कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले वाहनों को रूसी-1, बारापत्थर, चीनाबाबा तिराहा, गोलघर एवं ऑल सेन्ट तिराहा से 50 मीटर पहले रोका जायेगा।

 

👉 4 नवम्बर को वीवीआईपी के नैनीताल से भवाली भ्रमण के दौरान नैनीताल का ट्रैफिक प्लानः-

 

▫️वीवीआईपी भ्रमण के दौरान समस्त भारी वाहनों को आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।

▫️वी0वी0आई0पी0 के भ्रमण के दौरान कालाढूंगी रोड से आने वाले समस्त वाहनों को रूसी-1, बारापत्थर, मस्जिद तिराहा में रोका जायेगा।

▫️शेरवुड कॉलेज एवं मस्जिद तिराहा की ओर से राजभवन की तरफ आने वाले समस्त वाहनों को ऑल सेन्ट तिराहा पर रोका जायेगा।

▫️रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल एवं मॉल रोड की ओर से आने वाले वाहनों को टोलटैक्स तल्लीताल में रोका जायेगा।

▫️हल्द्वानी रोड की ओर से आने वाले वाहनों को हनुमानगढ़ी एवं टैक्सी स्टैण्ड तल्लीताल में रोका जायेगा।

▫️नं0-1 बैण्ड ज्योलीकोट की ओर से भवाली की ओर आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से 200 मीटर पहले ज्योलीकोट की ओर रोका जायेगा।

▫️भीमताल की ओर से नैनीताल की ओर आने वाले समस्त वाहनों को नैनी बैण्ड-2 से 200 मीटर पहले, भवाली की ओर आने वाले समस्त वाहनों को नैनीबैण्ड-1 में रोका जायेगा।

▫️रामगढ़/घोड़ाखाल की ओर से भवाली की ओर आने वाले समस्त वाहनों को रामगढ़ तिराहा/घोड़ाखाल तिराहा भवाली से 100 मीटर पहले रोका जायेगा।

▫️भवाली गांव की ओर से भवाली/नैनीताल की ओर आने वाले समस्त वाहनों को सैनिटोरियम पार्किंग में पार्क/रोका जायेगा।

▫️रानीखेत की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को खैरना पुल से डायवर्ट कर क्वारब होते हुए रामगढ़ होते हुए खुटानी बैण्ड, भीमताल की ओर भेजा जायेगा।

▫️अल्मोड़ा, बागेष्वर एवं पर्वतीय क्षेत्र की ओर से भवाली/कैंचीधाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को वाया क्वारब पुल से डायवर्जन कर रामगढ़ होते हुए खुटानी बैण्ड, भीमताल की ओर भेजा जायेगा।

▫️खैरना की ओर से कैंचीधाम/भवाली की ओर आने वाले समस्त वाहनों को पनीराम ढाबा पर रोका जायेगा।

▫️पिथौरागढ़/चम्पावत की ओर से वाया धारी होते हुए हल्द्वानी/भवाली को आने वाले समस्त वाहनों को वाया खुटानी भीमताल की ओर भेजा जायेगा।

▫️डॉट चौराहा से फांसी गधेरा होते हुए राजभवन की ओर वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा।

4 नवम्बर को वीवीआईपी के नैनीताल से हल्द्वानी भ्रमण के दौरान टैफिक प्लानः-

▫️वीवीआईपी भ्रमण के दौरान समस्त भारी वाहनों को आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।

▫️कालाढूंगी रोड से आने वाले समस्त वाहनों को रूसी-1, बारापत्थर, मस्जिद तिराहा में रोका जायेगा।

▫️ शेरवुड कॉलेज एवं मस्जिद तिराहा की ओर से राजभवन की तरफ आने वाले समस्त वाहनों को ऑल सेन्ट तिराहा पर रोका जायेगा।

▫️ रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल एवं मॉल रोड की ओर से आने वाले वाहनों को टोलटैक्स तल्लीताल में रोका जायेगा।

▫️भवाली की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को कैलाखान मोड़ पर रोका जायेगा।

▫️ज्योलीकोट नं0-1 बैण्ड से नैनीताल की ओर आने वाले वाहनों को रूसी-2 से रूसी-1 की ओर डायवर्ट किया जायेगा एवं रूसी-1 से रूसी-2 होते हुए हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को रूसी-2 पर रोका जायेगा।
ऽ मस्जिद तिराहा भवाली/भीमताल की ओर से हल्द्वानी/नैनीताल की ओर आने वाले समस्त वाहनों को बीर भट्टी पुल से पहले रोका जायेगा।

▫️गौलापार की ओर से नैनीताल/भीमताल को आने वाले समस्त वाहनों को महाकाली जनरल स्टोर/थाना गेट काठगोदाम पर रोका जायेगा।

▫️पनचक्की से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को पनचक्की तिराहा पर रोका जायेगा।

▫️रोडवेज की ओर से काठगोदाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को नैनीताल बैंक तिराहा व नगर निगम कट से अल्मोड़ा अर्बन बैंक व अटल मार्ग की ओर डायवर्ट किया जायेगा अथवा रोका जायेगा।

▫️रोडवेज/केमू स्टेषन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त रोडवेज/केमू बसें/टैक्सी वाहनों को वीवीआईपी भ्रमण से 01 घण्टा पूर्व रोडवेज/केमू स्टेषन/टैक्सी स्टैण्ड पर ही रोका जायेगा।

▫️कुल्यालपुरा चौराहा से तिकोनिया की ओर आने वाले समस्त वाहनों को कैनाल रोड पर तिकोनिया से 100 मीटर पहले रोका जायेगा।

▫️सितारगंज बस अड्डा/राजपुरा की ओर से आर्मी गेट की ओर आने वाले समस्त वाहनों को आर्मी गेट से 100 मीटर पहले राजपुरा की ओर रोका जायेगा।

▫️सम्पूर्ण वीवीआईपी रूट में फ्लीट प्रस्थान के दौरान पड़ने वाले विभिन्न कटों एवं लिंक मार्गों से मुख्य मार्ग पर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

नैनीताल पुलिस ने जनता से 3 और 4 नवम्बर को उपरोक्त यातायात प्लान को देखते हुए अपनी यात्रा प्लान करने की अपील की है।

 

Check Also

Big news

Big breaking: रेलवे लाइन पर बड़ा धमाका, गणतंत्र दिवस से पहले ब्लास्ट से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

  इंडिया भारत न्यूज डेस्क: गणतंत्र दिवस से ठीक पहले पंजाब में फतेहगढ़ साहिब के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *