Breaking News
Oplus_131072

जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में हिस्सा लेने स्निग्धा और जन्मेजय ब्राजील रवाना

अल्मोड़ा। ब्राजील के बेलम शहर में 10 से 21 नवंबर 2025 तक संयुक्त राष्ट्र का जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP30) आयोजित हो रहा है। इस वैश्विक सम्मेलन में अल्मोड़ा निवासी भाई बहन स्निग्धा तिवारी और जन्मेजय तिवारी हिस्सा ले रहे हैं। दोनों मंगलवार को ब्राजील के लिए रवाना हुए।

स्निग्धा तिवारी पर्यावरण, कानून विशेषज्ञ और ग्रीन क्लाइमेट सलाहकार हैं। वें ग्लोबल ग्रीन्स की क्लाइमेट वर्किंग ग्रुप की सचिव हैं और सम्मेलन के दूसरे सप्ताह में एशिया प्रशांत क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगी।

 

यह जानकारी देते हुए स्निग्धा व जन्मेजय के पिता राज्य आंदोलनकारी व सामाजिक कार्यकर्ता पीसी तिवारी ने बताया कि स्निग्धा इससे पूर्व के तीन सम्मेलनों में ग्लोबल ग्रीन्स का नेतृत्व कर चुकी हैं। इस बार वे क्लाइमेट एक्शन, मानवाधिकार, जलवायु वित्त और न्यायपूर्ण ऊर्जा परिवर्तन जैसे मुद्दों पर बात रखेंगी।

 

जन्मेजय तिवारी पिछले एक दशक से जलवायु परिवर्तन, नुकसान-हर्जाना, अनुकूलन और ग्लोबल साउथ के युवाओं से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहे हैं। वे इस बार सम्मेलने में एक सत्र की अध्यक्षता करेंगे। साथ ही वे युवाओं की भागीदारी, ऊर्जा संक्रमण के दौरान न्याय और वंचित समुदायों के अधिकारों की सुरक्षा पर भी चर्चा करेंगे। जन्मेजय वर्तमान में संस्कृति विभाग में कार्यरत हैं।

Check Also

Breaking news

बड़ी खबर:: CM धामी का बड़ा एक्शन, होमगार्ड्स विभाग में भर्ती घोटाला मामले में इस अफसर को किया सस्पेंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *