इंडिया भारत न्यूज डेस्क: हल्द्वानी निवासी प्रियांशु गुणवंत को राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान नई दिल्ली के दीक्षांत समारोह में रजत पदक प्रदान किया गया है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की मौजूदगी में आयोजित दीक्षांत समारोह में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अजय के. शर्मा ने उन्हें यह मेडल और बीटेक की डिग्री प्रदान की।
प्रियांशु बीटेक कोर्स में संस्थान से द्वितीय सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र रहे। उन्होंने इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग से एनआईटी नई दिल्ली से बीटेक किया। बुधवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की मौजूदगी में यह कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर प्रियांशु गुणवंत के दादा उर्वादत्त गुणवंत, पिता हरीश चन्द्र गुणवंत और माता गुणवंत भी इस कार्यक्रम में मौजूद रही।
प्रियांशु गुणवंत का परिवार मूल रूप से नैनीताल जिले के सिमराड़ गांव के रहने वाले हैंं, और वर्तमान में उनका परिवार हल्द्वानी में रहता है। प्रियांशु ने अपनी इंटर तक की पढ़ाई दिल्ली से ही की है। और एनआईटी से बीटेक किया। उनके पिता हरीश चन्द्र गुणवंत पत्रकार हैं।
प्रियांशु की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों ने हर्ष जताया है। उनके परिचितों, मित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
India Bharat News Latest Online Breaking News