अल्मोड़ा। सभी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए ताकि उनका लाभ समय पर आम जनता तक पहुंच सके। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद अजय टम्टा ने सोमवार को विकास भवन सभागार में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में कही।
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। टम्टा ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाने के निर्देश दिए। ताकि कोई भी परिवार स्वास्थ्य सुरक्षा से वंचित न रहे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा जहां स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हैं, उनका आगणन बनाते हुए आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, जल निगम एवं अन्य एजेंसियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि सभी कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता रहे। उन्होंने कहा कि निर्माण मानकों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए, और यदि कहीं लापरवाही पाई जाती है तो उसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार लगातार कार्य कर रही है। अधिकारी जमीनी स्तर पर आवश्यकताओं को देखते हुए प्रस्ताव बनाएं तथा सड़कों की मरम्मत नियमित रूप से करवाएं।
बैठक के अंत में रातीघाट में हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले कर्मचारी नेता पुष्कर सिंह भैसोड़ा, शिक्षक नेता संजय बिष्ट तथा सुरेंद्र भंडारी के निधन पर केंद्रीय राज्य मंत्री व सभी अधिकारियों व प्रतिभागियों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।
बैठक में विधायक रानीखेत डॉ. प्रमोद नैनवाल, महापौर अजय वर्मा, ब्लॉक प्रमुख, सीडीओ रामजी शरण शर्मा, एडीएम युक्ता मिश्र समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News