इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष 2.16 लाख से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। बोर्ड मुख्यालय की ओर से परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का डाटा रिलीज कर दिया गया है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूके बोर्ड) के अनुसार, वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में दो लाख 16 हजार 373 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षार्थियों के पंजीकरण आंकड़े जारी करने के साथ ही परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस वर्ष प्रदेश के 3600 से अधिक विद्यालयों से परीक्षा आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से हाईस्कूल कक्षा में 1,12,744 तथा इंटरमीडिएट कक्षा में 1,03,629 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया है। हाईस्कूल में कुल 56,054 छात्र और 56,690 छात्राएं शामिल होंगी। इंटरमीडिएट वर्ग में 50,443 छात्र और 53,186 छात्राएं परीक्षा देंगी।
सचिव सिमल्टी ने बताया कि पंजीकरण संख्या के आधार पर अब बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रत्येक जिले में परीक्षार्थियों की संख्या, स्कूलों की उपलब्धता और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों का गठन किया जाएगा। जल्द ही परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी, जिससे स्कूलों और विद्यार्थियों को तैयारी करने में आसानी होगी।
बोर्ड परीक्षा संचालन के दौरान नकल रोकथाम, सुचारू व्यवस्था और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इस बार अतिरिक्त निरीक्षण दल भी तैनात किए जाएंगे। बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित की जाएंगी। जिसके विस्तृत कार्यक्रम का ब्यौरा परीक्षा कार्यक्रम निर्धारण समिति की बैठक तय किया जाएगा।
बोर्ड सचिव सिमल्टी ने छात्रों से अपील की है कि वह अपने एडमिट कार्ड, परीक्षा निर्देश और परीक्षा केंद्र की जानकारी के विषय में समय रहते अपडेट रहना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
India Bharat News Latest Online Breaking News