अल्मोड़ा। गेवाड़ घाटी चौखुटिया में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर आंदोलनरत ग्रामीणों ने ‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया है। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वर्चुअल माध्यम से हुई वार्ता के बाद आंदोलनकारियों ने यह फैसला किया।
गौरतलब है कि चौखुटिया में रामगंगा आरती घाट पर पूर्व सैनिक भुवन कठायत की अगुवाई में पिछले करीब साठ दिनों से स्थानीय ग्रामीण आंदोलनरत थे। इस बीच आंदोलनकारियों ने चौखुटिया से देहरादून तक पदयात्रा भी की। साथ ही कई दफा आक्रोश रैली, महारैली भी चौखुटिया बाजार में निकाली गई।
रविवार शाम सीएम पुष्कर सिंह धामी से आंदोलनकारियों की वर्चुअल माध्यम से वार्ता हुई। आंदोलनकारियों ने बताया कि सीएम द्वारा उपजिला चिकित्सालय के लिए जल्द ही टोकन मनी जारी करने और विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने का आश्वासन दिया गया हैं। साथ ही अन्य जो भी मांगें है उन्हें धरातल पर उतारा जाएगा। सीएम से वार्ता के बाद आंदोलनकारियों ने आंदोलन को बीस दिन के लिए स्थगित कर दिया है। वार्ता के दौरान आंदोलनकारियों के अलावा प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी सुनील कुमार राज मौजूद रहे।
आंदोलनकारी अशोक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा आंदोनलकारियों की मांगों को ठीक से सुना गया। और वार्ता काफी सार्थक रही। सीएम के आश्वासन के बाद सभी आंदोलनकारियों ने एकमत होकर आंदोलन बीस दिन के लिए स्थगित कर दिया है। आंदोनलकारियों ने मुख्यमंत्री के साथ ही जिलाधिकारी अंशुल सिंह, एसडीएम सुनील कुमार राज समेत जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का सहयोग के लिए आभार जताया है।
India Bharat News Latest Online Breaking News