Breaking News
Oplus_131072

शिकायत के बाद जागे अफसर, ठेकेदार को नोटिस… दन्या-पनार NH में कांडानौला से तलेट तक दोबारा होगा डामरीकरण

-गुणवत्ताहीन डामरीकरण की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे अफसर
-एनएच में शाम तीन बजे नहीं बिछाया जाएगा डामर

 

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग 309 बी दन्या पनार सड़क में गुणवत्ताहीन व रात के समय डामरीकरण करने की शिकायत के बाद विभाग हरकत में आ गया है। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गई। विभाग द्वारा संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर कांडानौला से तलेट तक करीब दो किलोमीटर के बीच दोबारा डामरीकरण करने और तीन बजे बाद किसी भी हाल में सड़क पर डामर न बिछाने के सख्त निर्देश दिए गए है।

 

एनएच 309 बी में ध्याड़ी से पनार की तरफ इन दिनों हॉट मिक्स बिछाने का काम चल रहा है। इस सड़क पर विगत दिवस रात के अंधेरे में डामरीकरण किए जाने का मामला सामने आया था। साथ ही सड़क में कई जगह पर डामर भी उखड़ने लगा है और गड्ढे बन चुके है। जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे है।

 

इस घोर लापरवाही को इंडिया भारत न्यूज द्वारा अपने पोर्टल पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद अधिशासी अभियंता एनएच अशोक कुमार ने सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने शिकायत को सही ठहराते हुए माना हैं कि पालाग्रस्त क्षेत्र के साथ ही अन्य कई जगहों पर सड़क पर गड्ढे बने रहते होहुए है। उन्होंने इस कार्य को अस्वीकार करते हुए मामले में ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। और किमी 55 कांडानौला से करीब दो किमी आगे तलेट तक डामर को उखाड़ने के निर्देश दिए गए है। ठेकेदार को अगले दो से तीन दिन के भीतर डामर उखाड़ने की कार्यवाही शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस दो किमी में अब 15 फरवरी के बाद मौसम अनुकूल व उचित तापमान में दोबारा डामरीकरण किया जाएगा। रात के समय डामर बिछाने पर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए सुबह नौ से शाम तीन बजे के बीच ही डामर बिछाने के निर्देश दिए गए है। ईई ने बताया कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी गई है।

 

 

विकास कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। बेहतर व गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। जांच के दौरान मानक के अनुरूप कार्य नहीं पाए जाने पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। कांडानौला से तलेट तक दो किमी में बिछाये गए डामर को उखड़वाया जाएगा। अगले दो से तीन दिन के भीतर यह कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। ​ठेकेदार को शाम तीन बजे बाद किसी भी हाल में डामर न बिछाने के सख्त निर्देश दिए गए है। समय समय पर मेरे द्वारा कार्य का निरीक्षण किया जाएगा। अगर भविष्य में फिर लापरवाही पाई गई तो ठोस कार्रवाई की जाएगी।
   -अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता, एनएच रानीखेत खंड।

 

 

 

 

 

 

Check Also

अल्मोड़ा पहुंचे अपर निदेशक शिव प्रसाद सेमवाल, कहा- समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देते हुए कार्ययोजना तैयार की जाएं

-अधिकारियों व कार्मिकों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश -पीएमश्री राइंका अल्मोड़ा का निरीक्षण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *