Breaking News
Oplus_131072

डॉक्टर और पत्रकार भी निकले पूछड़ी के गुनाहगार!… गरिमामय पेशों पर सवालिया निशान, पढ़ें पूरी खबर

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: बीते रविवार को आरक्षित वन क्षेत्र के पूछड़ी में चलाए गए व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उजड़े परिवारों ने अपनी बर्बादी का जिम्मेदार एक पत्रकार और डॉक्टर सहित कई लोगों को बताते हुए इन गरिमामय पेशों पर भी सवालिया निशान लगा दिए।

 

कोसी नदी के किनारे-किनारे करीब पांच किमी. लंबी पट्टी के इस क्षेत्र में पूर्व में कोसी नदी में काम के लिए अस्थाई तौर पर आने वाले बाहरी क्षेत्रों के मजदूर अपनी झुग्गी-झोंपड़ी डालकर रहा करते थे। बाद के दिनों में कुछ लोग यहां स्थाई रूप से रहकर मजदूरी करने लगे। इन्हीं मजदूरों की आड़ में व्यापक लोगों ने इस क्षेत्र में कब्जे करके जमीनें घेरनी शुरू कर दी।

 

नगरीय क्षेत्र की अपेक्षा कम दर होने के कारण कुछ लोगों ने इस भूमि की खरीद-फरोख्त का धंधा शुरू कर दिया। किसी ने तीन तो किसी ने दो से डेढ़ लाख रुपये में इन लोगों से जमीनें खरीदकर यहां अपने पक्के भवन बना लिए।

 

विगत वर्ष जब अतिक्रमण के मामले में जांच हुई तब इस भूमि पर बसे हुए 170 परिवारों को दस-दस रुपये के स्टांप पर जमीनों को बेचने का मामला सामने आने के बाद जमीन बेचने वाले मौ. ताहिर, अजमत, फईम अहमद, उस्मान खान, कमला देवी, धीरेंद्र को चिन्हित कर इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था।

 

लेकिन रविवार को हुई कार्यवाही के दौरान इन लोगों को जमीन बेचने के मामले में पत्रकार और डॉक्टर जैसे पेशे से जुड़े नामों का भी खुलासा हुआ। कई पीड़ितों ने एक सलीम पत्रकार और डॉ. ताहिर का खुलेआम नाम लेकर उन्हें जमीन बेचने का आरोप लगाया है।

 

फ़ोटो परिचय- एडीएम विवेक राय द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट का स्क्रीन शॉट

 

मामले की गंभीरता का इसी से अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस संगीन मामले की एक वीडियो क्लिप नैनीताल जिले के एडीएम विवेक राय ने सोमवार को “रक्षक की उपाधि लेकर भक्षण कर रहें हैं. पूछड़ी, रामनगर अतिक्रमण-सलीम पत्रकार व वैसे ही अन्य तथाकथित अपनों की महिमा है. ये गरीबों, कम-पढ़े लिखें लोगों के शोषक हैं.” टिप्पणी के साथ अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर की है।

 

इस वीडियो क्लिप में एक व्यक्ति गुलरघट्टी निवासी सलीम पत्रकार से जमीन डेढ़ लाख में खरीदकर मकान बनाने का दावा कर रहा है। इसके अलावा और कई वीडियो में पीड़ित सलीम पत्रकार और डॉ. ताहिर से जमीन खरीदने का दावा कर रहे हैं।

 

जमीनों की इस खरीद-फरोख्त में पत्रकारिता और डॉक्टर जैसे पेशे से जुड़े लोगों का नाम उजागर होने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों ने ऐसे छुपे सफेदपोशों की जांच कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

 

 

Check Also

टूरिज्म बढ़ाने को कसार देवी क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का होगा विकास, जानिएं डीएम अंशुल सिंह ने क्या कहा

-डीएम बोले, कसार देवी क्षेत्र में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं -अधिकारियों को आपसी समन्वय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *