Breaking News

Road accident:: पेड़ से टकराई बाइक, तीन बहनों के इकलौते भाई की मौत, दोस्त की हालत गंभीर

इंडिया भारत न्यूज़ (आईबीएन) डेस्क: बुधवार की शाम टेड़ा गांव के पास ओवरटेक के दौरान एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि खत्री पुत्र हीरा सिंह (29 वर्ष) अपने साथी सुमित बोरा पुत्र जशवंत बोरा, निवासी बासिटीला के साथ बाइक से आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक बाइक से जा रहे थे। टेड़ा गांव के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

 

दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल

हादसे के तुरंत बाद पीछे दूसरी बाइक से आ रहे उनके साथी किशोर आर्य व अमरपाल दोनों घायलों को रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने सुमित की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

परिवार का इकलौता बेटा था मृतक

रवि अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। परिवार में उसकी तीन बहनें हैं। जिनमें से दो की शादी हो चुकी है। जबकि एक बहन अभी पढ़ाई कर रही है। रवि की शादी दो वर्ष पूर्व ही हुई थी और उसकी एक साल की बेटी भी है। हाल ही में उसके पिता हीरा सिंह ने उसके लिए दूध की डेरी भी खोली थी।

 

Check Also

Breaking news

बड़ी खबर:: CM धामी का बड़ा एक्शन, होमगार्ड्स विभाग में भर्ती घोटाला मामले में इस अफसर को किया सस्पेंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *