Breaking News

देर रात अचानक मकान पर गिरा विशालकाय सूखा पेड़, भवन स्वामी को भारी नुकसान

 

इंडिया भारत न्यूज (आईबीएन) डेस्क: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज से सटे आबादी क्षेत्र रामनगर के लखनपुर इलाके में देर रात एक भवन पर सूखा पेड़ धराशाई होकर गिर पड़ा। इस हादसे में घर के लोग चोटिल होने से बाल बाल बच गए। लेकिन भवन का लिंटर टूट गया। सूचना मिलने पर विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

 

जानकारी के मुताबिक लखनपुर में पेट्रोल पंप के पीछे थपली बाबा के नीचे स्थित करन सिंह पुत्र शिव सिंह के मकान पर रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर एक विशालकाय सूखा पेड़ अचानक टूटकर गिर गया। पेड़ गिरने से मकान की छत का लेंटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे घर को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना के समय करन सिंह उनकी पत्नी और बच्चे कमरे के अंदर सो रहे थे।

 

अचानक तेज धमाके जैसी आवाज से पूरे परिवार की नींद खुल गई। करन सिंह ने बताया कि जब सूखा पेड़ छत पर गिरा तो आवाज इतनी भयावह थी कि उन्हें ऐसा लगा मानो कोई ब्लास्ट हो गया हो। पेड़ गिरते ही छत का लेंटर टूट गया और ईंटें उनके बेड के पास गिरीं, जहां वह परिवार के साथ सो रहे थे।

 

पेड़ की चपेट में आने से घर की रेलिंग, दीवार, लेंटर और छत पर रखी पानी की टंकी भी पूरी तरह टूट गई। इस घटना में मकान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।

 

मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के रेंज अधिकारी नवीन पांडे ने बताया कि घर पर सूखा पेड़ गिरने की सूचना मिलने पर विभाग का स्टाफ मौके पर भेज दिया गया है और जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

Check Also

Breaking news

बड़ी खबर:: CM धामी का बड़ा एक्शन, होमगार्ड्स विभाग में भर्ती घोटाला मामले में इस अफसर को किया सस्पेंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *