Breaking News
Oplus_131072

उत्तराखंड में यहां खाई में गिरी कार, युवक की मौके पर मौत, पढ़ें पूरी खबर

 

इंडिया भारत न्यूज डेस्क (आईबीएन): उत्तराखंड में एक और सड़क हादसे में चालक की मौत हो गई। पर्यटन नगरी मसूरी में केंपटी फॉल के पास कांडीखाल में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंडाला, कैराना, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश निवासी विजय कुमार पुत्र प्रदीप कुमार अपने दोस्तों के साथ केंपटी फॉल घूमने आया था। देर रात उसके दोस्त होटल में रुक गए, जबकि विजय अपनी कार में ही था। सुबह जब दोस्तों ने होटल के बाहर कार नहीं देखी और फोन करने पर भी संपर्क नहीं हो पाया, तो उन्होंने मसूरी पुलिस को सूचना दी।

 

पुलिस को कांडीखाल क्षेत्र में कार संख्या UK07 FP 0359 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली। शिनाख्त में युवक की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला और मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

 

पुलिस ने पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

Check Also

Breaking news

बड़ी खबर:: CM धामी का बड़ा एक्शन, होमगार्ड्स विभाग में भर्ती घोटाला मामले में इस अफसर को किया सस्पेंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *