इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(आईबीएन): कर्नाटक पुलिस के शीर्ष अधिकारी रामचंद्र राव पर गाज गिरी है। कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद राज्यपाल थावरचंद गहलोत के आदेश पर रामचंद्र राव को निलंबित कर दिया गया है।
राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 1993 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव को कथित आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
हालांकि, राव ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें मनगढ़ंत और झूठा बताया है। वीडियो वायरल होते ही राव ने गृह मंत्री जी. परमेश्वर से मिलने की कोशिश की, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।
वायरल वीडियो में कथित तौर पर राव को अपने कार्यालय में वर्दी पहने अलग-अलग महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में दिखाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दृश्य डीजीपी कार्यालय के अंदर गुप्त रूप से रिकॉर्ड किए गए लगते हैं। इनमें अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग ड्रेस में महिलाएं दिखाई दे रही हैं, जिनके साथ राव ड्यूटी के दौरान आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं। हालांकि जबरदस्ती के कोई आरोप नहीं लगे हैं।
ये विवाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तक पहुंचा, जिन्होंने वीडियो के वायरल होने के बाद संबंधित विभाग से जानकारी मांगी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री वीडियो देखने के बाद बेहद नाराज थे और उन्होंने पुलिस विभाग के भीतर ऐसी घटना कैसे घट सकती है, इस बारे में विस्तृत जानकारी मांगी थी। इसके बाद अब आरोपित अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस घटनाक्रम से राज्य की सिद्धारमैया सरकार बेहद दबाव में थी।
India Bharat News Latest Online Breaking News
