अल्मोड़ा। मुख्य बाजार, माल रोड व नगर के लिंक मार्गों पर लगातार अतिक्रमण बढ़ते जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन व पालिका परिषद अतिक्रमण को लेकर पूरी तरह बेखबर है। संकरे रास्तों में दुकानदारों व फड़ व्यवसायियों द्वारा किए गए अतिक्रमण से लोगों को पैदल चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही, जिम्मेदार अधिकारी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय हाथ में हाथ धरे बैठे है।
अल्मोड़ा 52 सीढ़ी से धारानौला की ओर जाने वाले पैदल मार्ग में दुकानदारों व फड़ व्यवसायियों द्वारा जगह-जगह अतिक्रमण किया गया है। आलम यह है कि स्थानीय दुकानदारों द्वारा दुकान से काफी बाहर रास्ते के दोनों ओर सामान फैलाया जा रहा है। जिससे पैदल आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। धारानौला को मुख्य बाजार से जोड़ने के साथ ही शव यात्रा के लिए भी यह मुख्य मार्ग है। लेकिन पहले से संकरे इस रास्ते में इन दिनों प्रशासन व पालिका परिषद की नाक के नीचे खुलेआम अतिक्रमण किया जा रहा है। अतिक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन व पालिका परिषद द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है।
यही हाल नगर की सबसे अधिक व्यस्त सड़क माल रोड का है। माल रोड व मुख्य बाजार में भी दुकानदारों व फड़ व्यवसायियों द्वारा नियमों का उल्लंघन कर अतिक्रमण किया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की इस ओर नजर नहीं जा रही है। हालांकि, प्रशासन, पालिका परिषद व पुलिस की ओर से कई बार अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया जाता है लेकिन इसका असर कुछ दिनों तक ही दिखाई देता है।
वही, मामले में अधिशासी अधिकारी महेंद्र यादव ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों को कतई बख्शा नहीं जायेगा। पालिका द्वारा ऐसे दुकानदारों व फड़ व्यवसासियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।