Breaking News

Breaking: शादी की शॉपिंग को जा रहे परिवार की कार डंपर से टकराई, बाल-बाल बची 3 जिंदगियां

डेस्क। शादी की शॉपिंग को जा रहे एक परिवार की कार डंपर से टकरा गई। ​टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने कार के अंदर फंसे 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

घटना आज सुबह 10:18 बजे की है। लालकुआं क्षेत्र के गुमटी इंडियन ऑयल डिपो बैंड के पास मुख्य हाईवे पर हल्द्वानी से बरेली जा रही कार संख्या— UP 15BY1299 एक डंपर वाहन से टकरा गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा पलटी। हादसे के बाद आस पास के लोग मौके पर घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने कार को सीधी कर उसके अंदर फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला। पुलिस व स्थानीय लोगों की तत्परता से तीनों लोगों की जान बच गई।

करमपुर चकलुवा कालाढूंगी निवासी गुरमीत पुत्र बलबीर सिंह ने बताया कि वह अपनी बहन की शादी की शॉपिंग करने के लिए बरेली जा रहे थे। हादसे के दौरान कार में हरमीत कौर पुत्री सतेंद्र सिंह व गरिमा पुत्री हीरा सिंह भी सवार थे। वही, इस हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाशी शुरू कर दी है।

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ चुनाव:: अध्यक्ष सहित छह पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय, तीन पदों पर चुनाव आज

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय जनपदीय अधिवेशन उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी …

preload imagepreload image
07:29