Breaking News

Almora: छात्रों में बढ़ती नशे की लत पर उछास ने जताई चिंता

अल्मोड़ा। छात्र हितों को लेकर काम करने वाले उत्तराखंड छात्र संगठन द्वारा बैठक आहूत की गई। इस दौरान छात्र हितों से जुड़ें कई मुद्दों व उनके निराकरण को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आज युवाओं व छात्रों में जिस तरह नशे की लत तेजी से बढ़ रही है। यहां तक कि शिक्षण संस्थान भी नशे का अड्डा बन रहे है, यह चिंता का विषय है। इस पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है।

बैठक में यह भी तय किया गया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल व सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में किताबों की कमी, कक्षाओं, असाइनमेंट्स आदि में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर जल्द ही उत्तराखंड छात्र संगठन ज्ञापन देगा और छात्र हितों के लिए साकारात्मक अभियान चलाएगा।

इस दौरान अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक की अध्यक्षता भारती पांडे तथा संचालन दीक्षा सुयाल ने किया। इस मौके पर दीपांशु पांडे, बलवंत सिंह नगरकोटी, हेमू आर्या, कमल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ की बैठक संपन्न, पदोन्नति सहित कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में एलटी …

preload imagepreload image
09:01