देहरादून। उत्तराखंड को मुख्यमंत्री कब मिलेगा इसका फैसला बस अब कुछ ही दिनों में हो जाएगा। भाजपा ने नए सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्टी ने सभी विधायकों को दून बुला दिया है। भाजपा विधायक दल की बैठक 21 या 22 मार्च को हो सकती है।
मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर संशय बना हुआ है लेकिन भाजपा शपथ ग्रहण को ऐतिहासिक व भव्य बनाने में जुट गई है। ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए शनिवार यानि आज प्रदेश महामंत्री अजेय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विधायक दल की बैठक अगले दो—तीन में होगी। पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड आएंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में आ सकते है प्रधानमंत्री
उत्तराखंड में नया मुख्यमंत्री कौन होगा इस फैसले के बाद शपथ ग्रहण का आयोजन होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ सकते हैं। इस संबंध में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य नेताओं की आने की संभावना है।