अल्मोड़ा। नगर में चोरी की वारदात का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें चोरों ने दिनदहाड़े एक शिक्षिका के घर में धावा बोल दिया। चोर लाखों की जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगर से लगे ग्राम शैल, एन.टी.डी निवासी, राजेश कुमार नंदा आंचल दुग्ध संघ पातालदेवी में कार्यरत है जबकि उनकी पत्नी हवालबाग विकासखंड के एक सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत है। इसके अलावा राजेश कुमार की भतीजी नगर के निजी स्कूल में शिक्षिका है। बीते सोमवार को सभी लोग डयूटी में गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने घर में किसी के न होने का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर गए।
राजेश कुमार की भतीजी जब वापस घर लौटी तो घर का एक दरवाजा टूटा हुआ मिला। जिसके बाद उन्होंने अलमारी की तलाशी ली तो चोर लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए थे। चोरी की घटना से पीड़ित परिवार में हड़कंप मच गया। मामले में राजेश कुमार नंदा की ओर से कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर सौंपी गई है।
कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि चोर करीब 10 से 15 तोला सोने की ज्वैलरी चोरी कर ले गए है। तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में अज्ञात के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को दबोच लिया है। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में कुछ बताने से बच रही है। आरोपी पीड़ित परिवार का करीबी बताया जा रहा है।