डेस्क। उत्तराखंड पुलिस में तैनात एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जवान की मौत की सूचना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन देहरादून में तैनात आरक्षी राकेश राठौर बीती रात अपनी बाइक से हरिद्वार से देहरादून की ओर आ रहे थे। हर्रावाला में एसबीआई के पास उनकी बाइक सडक किनारे डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें राकेश गंभीर रूप से घायल हो पड़े।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घाायल आरक्षी को पास के नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
India Bharat News Latest Online Breaking News