डेस्क। उत्तराखंड में मॉनसून की आहट हो गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड में अगले 5 दिनों में जनपद स्तरीय मौसम की चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, लिहाजा येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 29 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जबकि देहरादून, नैनीताल, चंपावत तथा पौड़ी जनपद में भारी वर्षा होने की संभावना है।
इसके अलावा 30 जून को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली जनपद में भारी बारिश की चेतावनी है और 1 जुलाई को रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 2 जुलाई को सामान्य मौसम की संभावना जताई गई है।