इंडिया भारत न्यूज डेस्कः उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 334 नए पाजिटिव केस मिले है जबकि 257 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। दो मरीजों की मौत हुई है। एक बार फिर कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में देहरादून में 178 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 70 कोरोना मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 3, चमोली में 4 और पौड़ी में 14 केस मिले हैं। इसके अलावा टिहरी में 16, उधमसिंह नगर में 13, रुद्रप्रयाग में 2 और पिथौरागढ़ में 3 मरीज मिलें हैं। जबकि, उत्तरकाशी में आज एक केस मिला है। आज चंपावत से कोई मामला सामने नहीं आया है।
नए मामले सामने आने के बाद अब प्रदेश में एक्टिव केसों की कुल संख्या बढ़कर 1359 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हो गई है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 97,032 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 91,920 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.73 प्रतिशत है। वहीं, इस साल अब तक 289 मरीजों की मौत हुई है