इंडिया भारत न्यूज डेस्कः देश में कोरोना महामारी एक बार फिर अपना प्रकोप दिखा रही है। उत्तराखंड में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं मगर राज्य सरकार द्वारा अब तक कोई गाइडलाइन नहीं जारी की गई है।
हरिद्वार की जिला कारागार में मंगलवार को 43 कैदी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर इन सभी कैदियों को अलग बैरक में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इस पर नजर बनाए हुए हैं।

सीएमओ खगेंद्र सिंह का कहना है कि जिला कारागार में 425 कैदियों का सैंपल लिया गया था। उसमें 43 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। एहतियात के तौर पर जिला कारागार को सैनिटाइज कर कैदियों को आइसोलेट किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हर रोज इनका चेकअप करेगी।
India Bharat News Latest Online Breaking News