देहरादून। उत्तराखंड से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंउ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uksssc) के चेयरमैन एस राजू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा ऐसे मौके दिया है जब यूकेएसएसएससी के पेपर लीक मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि आयोग की पिछले महीने और पहले भी इस तरह के मामले सामने आए। जिसकी वह नैतिक जिम्मेदारी लेते है। उन्होंने कहा कि उनका किसी नेता से रिश्ता नहीं है। वह मानता है कि कैंडिडेट्स को परेशानी हुई है।
2016 में यूकेएसएसएससी के चेयरमैन बने थे राजू
पूर्व आईएएस अधिकारी एस राजू 23 सितंबर 2016 को यूकेएसएसएससी के चेयरमैन बने थे। राजू से पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन डॉ. आरबीएस रावत थे। रावत के इस्तीफा देने के बाद एस राजू को जिम्मेदारी दी गई थी। 1984 बैच के आईएएस अधिकारी एस राजू 2016 में यूकेएसएसएससी का चेयरमैन बनने से कुछ समय पहले ही रिटायर हुए थे।
क्या है पूरा मामला
उत्तराखंड राज्य बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चार और पांच दिसंबर 2021 को आयोजित विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा में हुई अनियमितता के संबंध में मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी अशोक कुमार को परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच के आदेश जारी किए थे। इस मामले में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच उत्तराखंड एसटीएफ कर रही है। एसटीएफ पेपर घपलेबाजी में अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुक है।