देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में स्पेशल टॉस्क फ़ोर्स (STF) ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश नकल माफियाओं के बीच गठजोड़ करने की अहम कड़ी है। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ अभी तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

एसटीएफ ने कहा पूछताछ में पता चला कि चंदन सिंह मनराल कई गिरफ्तार अभियुक्तों के संपर्क में कुछ साल पहले आया और फिर कई अभ्यर्थियों को लाखों रुपये में VDO परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाये थे। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने कहा पेपर लीक मामले में उत्तराखंड से जुड़े यूपी नकल माफियाओं की तलाश में एसटीएफ दबिश दे रही है। चंदन सिंह मनराल (63 वर्ष) लखनपुर रामनगर का निवासी है।
अकूत संपत्ति का मालिक है आरोपित
आरोपी चंदन सिंह मनराल ने नकल माफियाओं से गठजोड़ का करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। इन संपत्ति में करीब 15 एकड़ जमीन पीरुमदार में, 10 बीघा खेती की भूमि रामनगर में, मनराल स्टोन क्रशर पीरुमदार में, जिसमें करीब सात बड़े ट्रक एवं तीन पोकलैंड शामिल हैं।
मनराल ट्रैवल्स एजेंसी में करीब 13 बस शामिल हैं। जिनमें से 10 बस स्कूलों एवं 3 बसें पहाड़ में चलती है। बाल महिला कल्याण समिति नाम से एनजीओ, रामनगर में 3 मंजिला मकान, ऑफिस और आधा बीघा मुख्य सड़क पर कमर्शियल प्लॉट, आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते शामिल है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz
India Bharat News Latest Online Breaking News