Breaking News

हल्द्वानी-(बड़ी खबर): दोस्तों संग नहाने गए 2 किशोर गौला नदी में बहे, एक का शव बरामद

हल्द्वानीः बारिश से नदी नाले उफान पर है। प्रशासन व पुलिस द्वारा लगातार लोगों से नदी व खतरनाक जगहों में नहीं जाने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके कुछ लोग बाज नहीं आ रहे है। हल्द्वानी में गौला नदी में नहाने गए दो किशोर तेज प्रवाह में बह गए। दोनों अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए थे। एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने रेसक्यू कर एक किशोर का शव बरामद कर लिया है। जबकि दूसरा किशोर लापता चल रहा है। इस हादसे के बाद किशोरों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वैजेलजी लाॅज हल्द्वानी निवासी 16 वर्षीय युवराज जोशी पुत्र हरीश जोशी व 17 वर्षीय सुधीर उर्फ गोलू पुत्र राजू गौड़ रविवार को करीब 3 बजे चित्रशीला घाट रानीबाग के पास गौला नदी में पांच दोस्तों के साथ नहाने गए थे। युवराज और सुधीर नहाने के लिए नदी में घुसे ही थे कि तेज बहाव में बह गए। उनको बहता हुआ देखकर अन्य साथियों ने शोर मचाया। सूचना के बाद मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम टीम के साथ पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया।

कछ समय बाद युवराज को रेसक्यू कर लिया गया। आनन फानन में उसे बेस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, सुधीर का पता नहीं चल सका है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। देर रात तक रेस्क्यू आपरेशन चलाया जाएगा।

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

अल्मोड़ा-हल्द्वानी NH क्वारब के पास बड़े वाहनों के लिए बंद, पहाड़ी के ट्रीटमेंट व वैकल्पिक मार्ग के लिए अधिकारियों ने क्या कहा, जानिए

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी-नेशनल हाईवे (Almora Haldwani-National Highway 109) में क्वारब डेंजर जोन के पास लगातार …