देहरादून: उत्तराखंड में बारिश आफत बन कर बरस रही है। बीते दिनों देहरादून के कुछ इलाकों के अलावा टिहरी, पौड़ी व पिथौरागढ़ में बारिश से काफी नुकसान हुआ है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने फिर कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड मौसम विभाग मुताबिक, बुधवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है। खासकर देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ भारी बारिश की आशंका है।
इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी बारिश की हो सकती है। साथ ही कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार पड़ सकती है। इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
India Bharat News Latest Online Breaking News