अल्मोड़ा। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। लक्ष्य ने पुरुष एकल में प्री कवार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है।
टोक्यो, जापान में आयोजित यह प्रतियोगिता 22 से 28 अगस्त तक होगी। दूसरे चक्र में लक्ष्य ने स्पेन के लुईस पेनावेर को सीधे सेटों में 21-17 व 21-10 से हराकर आखिरी 16 में जगह बना ली है। पहले चक्र लक्ष्य ने डेनमार्क वित्तिन्ग्हस को 21-12 व 21-11 से हराया था।
लक्ष्य सेन पिछले बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता था। लक्ष्य ने अभी कॉमनवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन एकल में स्वर्ण व टीम चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।
लक्ष्य सेन के प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने उनको बधाई प्रेषित करते हुए आगामी मुकाबलों के लि शुभकामनाएं प्रेषित की है।
India Bharat News Latest Online Breaking News