अल्मोड़ाः छात्र संघ चुनाव होंगेे या नहीं फिलहाल इस पर सस्पेंश बरकरार है। लेकिन एसएसजे विश्वविद्यालय में चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठन सक्रिय हो गए है। आर्यन छात्र संगठन द्वारा रविवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
जिला अध्यक्ष कमल कोरंगा के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में 4 दर्जन से से अधिक छात्र-छात्राओं ने आर्यन की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान कोरंगा ने सभी लोगों से एकजुट होकर आर्यन छात्र संगठन की मजबूती के लिए काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से चुनाव नहीं हो पाए है। इस बार चुनाव होने के पूरे आसार है। आर्यन हमेशा से छात्र हितों के लिए काम करते आया है और छात्र हितों के लिए आगामी छात्र संघ चुनाव में प्रतिभाग करेगा।
कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष कमल कोरंगा के अलावा कुमाऊं संयोजक विजय कनवाल, उज्जवल जोशी, हिमांशु बिष्ट, अभिषके जोशी, नवीन नेगी, अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
इन छात्र-छात्राओं ने ली सदस्यता-
छात्र नेता गौरव भण्डारी, उम्मीद सिंह धामी, मोहित नेगी, चिराग जोशी, वरूण बोरा, विशाल बिष्ट, दीपक धपवाल, तनुज नेगी, आयुष डसीला, दीपक तिवारी, गौरव कोहली, विशाल आर्या, चारु उप्रेती, प्रांजली भट्ट, ममता बसेरा, ओमलता, दिव्या बोरा, हेमा टाकुली, ममता, ईशा, दीक्षा पंत, प्रिया नाथ, पंकज भट्ट, हर्षिता स्यालकोटी, चारु कोरंगा, रोहित कांडपाल, लक्ष्मण नेगी, गरिमा मेहरा, मिताली राज, सुधांशु गोस्वामी, शिवम कुमार, भरत फर्त्याल, प्रियंका जोशी, कशिश, फैजल हुसैन, साहिल कुमार, समीर खान, तनुज जोशी, गौरव पटेल, मोनिका मेहरा, भुवन भंडारी, वैभव आदि ने आर्यन की सदस्या ग्रहण की।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz
India Bharat News Latest Online Breaking News