Breaking News

विश्वकर्मा दिवस पर अल्मोड़ा ITI में हुआ दीक्षांत समारोह, छात्रों को वितरित किए गए सर्टिफिकेट

अल्मोड़ाः नगर के फलसीमा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई में शनिवार को विश्वकर्मा दिवस पर दीक्षांत सामारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस.एस.जे विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक प्रो. शेखर चंद्र जोशी ने शिरकत की।

इस दौरान स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि प्रो. शेखर चंद्र जोशी का स्वागत किया गया। अपने संबोधन में प्रो. शेखर चंद्र जोशी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह औद्योगिक इकाईयों में निष्ठापूर्वक कार्य करें। साथ ही अपनी योग्यता को निरंतर बढ़ाते रहे। इस दौरान उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों समेत कई अन्य मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. शेखर चंद्र जोशी व संस्थान के प्रधानाचार्य दीपक कुमार चैधरी ने आईटीआई के पास आउट छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राएं व कार्मिक मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा-हल्द्वानी NH क्वारब के पास बड़े वाहनों के लिए बंद, पहाड़ी के ट्रीटमेंट व वैकल्पिक मार्ग के लिए अधिकारियों ने क्या कहा, जानिए

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी-नेशनल हाईवे (Almora Haldwani-National Highway 109) में क्वारब डेंजर जोन के पास लगातार …