Breaking News
Logo india bharat news
Logo, india bharat news

उत्तराखंडः एक्ट के बाद भी स्थानांतरण समिति की मनमानी गलत, आंदोलन की चेतावनी

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल द्वारा शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा से अनुरोध व अनिवार्य स्थानांतरण में कुमायूं मंडल नैनीताल में गठित स्थानांतरण समिति द्वारा एक्ट के अनुसार सदस्यों को विकल्प नहीं देने पर हस्तक्षेप करते हुए अपीलीय अधिकारी, शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखंड होने के आधार पर निर्णय लेने हेतु प्रत्यावेदन दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि हिम्मत सिंह, ममता पंत, मालती गोस्वामी, राजेश कुमार, चेतन जोशी, शमा परवीन व तरूण कुमार जोशी द्वारा अनुरोध व अनिवार्य स्थानांतरण में स्थानांतरण समिति द्वारा सही निर्णय नहीं लिये जाने पर विकल्प में प्रथम व द्वितीय स्थान आवंटित किए जाने के लिए प्रत्यावेदन दिया गया है।

शिक्षा विभाग कुमाऊं मण्डल में गठित स्थानांतरण समिति द्वारा पहला व दूसरा तीसरा विकल्प न देकर सातवां, आठवां विकल्प दिया गया है जो कि एक्ट का उल्लंघन है। एक्ट के बाद भी स्थानांतरण समिति की मनमानी उचित नहीं है।

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष जगमोहन सिंह खाती व सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने शिक्षा निदेशक से अनुरोध किया गया है कि एक्ट के प्राविधान के तहत गलत विकल्पों के चयन को निरस्त कर प्रथम विकल्प दिया जाय, क्योंकि ये पद अभी भी रिक्त चल रहे हैं और स्थानांतरण के समय भी रिक्त थे।

सदस्यों व पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखंड द्वारा सही निर्णय नहीं लिये जाने पर आंदोलनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कहा कि अनुरोध व अनिवार्य के आधार पर जिन सदस्यों ने प्रत्यावेदन दिये है उनका रिकॉर्ड देहरादून तलब कर सही निर्णय लिया जाय और ग़लत स्थानांतरण को निरस्त कर पहले विकल्प के आधार पर स्थानांतरण की कार्यवाही की जाय।

कुमाऊं मण्डल नैनीताल एडी का भी संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों से वार्ता में अवगत कराया गया है कि स्थानांतरण कमेटी की संस्तुति को वे निरस्त नहीं कर सकते हैं। निदेशालय द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा उस आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

अल्मोड़ा जिला के अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, जिला मंत्री मुकेश जोशी, नैनीताल के अध्यक्ष हरिशंकर नेगी, सचिव तरूण तिवारी, ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष वीरेन्द्र पांडेय, सचिव हरजीत, बागेश्वर के अध्यक्ष विजय रावत सचिव इन्द्रेश कोरंगा, पिथौरागढ़ के अध्यक्ष राजेंद्र राणा, सचिव नवीन पाठक, चंपावत अध्यक्ष मिंटू सिंह राणा, सचिव प्रकाश तड़ागी, मंडलीय पदाधिकारी प्रदीप यादव, संजय कुमार द्वारा प्रथम विकल्प के आधार पर स्थानांतरण करने की मांग की है।

मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह खाती ने कहा कि सरकार को पारदर्शिता के आधार पर स्थानांतरण की कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने सभी सदस्यों व पदाधिकारियों से आंदोलन की स्थिति में अभी से तैयारी करने की अपील की है।

सचिव कुमायूं मंडल नैनीताल धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि यह स्थानांतरण नीति का सरासर उल्लंघन है। शिक्षा निदेशक को अपील के आधार पर सुनवाई करते हुए गलत स्थानांतरण को निरस्त कर देना चाहिए और सही विकल्प प्रथम वरीयता के विकल्प के आधार पर स्थानांतरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण कमेटी के सदस्यों को भी स्पष्ट करना चाहिए कि किस आधार पर उनके द्वारा पहला विकल्प रिक्त होने के बाद भी सातवां, आठवां विकल्प दिया है ताकि भविष्य में दोबारा अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। शिक्षा निदेशालय को भी गंभीरता पूर्वक विचार कर शीघ्र ही निर्णय लेना चाहिए। अन्यथा आंदोलन निश्चित होगा।

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

आशिका ने पति आशीष संग रोपा परिणय पौधा, मैती आंदोलन को फिर से किया जीवित

अल्मोड़ा। दुल्हन आशिका ने बाबुल के घर से विदा होने के समय मायके वालों को …