अल्मोड़ा: प्रसिद्ध चितई मंदिर से सटे इलाके में जाम की समस्या अब नासूर बनते जा रही है। आए दिन लगने वाले जाम से पर्यटक, श्रद्धालु, यात्रियों समेत आम लोगों की फजीहत होती है। धार्मिक व पर्यटन स्थल होने के चलते देश के अलग-अलग जगह के लोग यहां पहुंचते है। लेकिन उन्हें भी यहां जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है।
शनिवार को चितई मंदिर के पास अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे में कुछ ऐसा ही आलम रहा। दिनभर में पांच से छह बार जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान सैलानियों, दर्शनार्थियों व यात्रियों के वाहन घंटो तक जाम में फंसे रहे। हाइवे में दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। यही नहीं आपातकालीन सेवा 108 एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही। हालांकि, एंबुलेंस में उस वक्त कोई मरीज मौजूद नहीं था। सड़क में बेतरतीब खड़े वाहनों से कई बार जाम लगते रहा। जिससे श्रद्धालुओं व यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट के कई वाहन भी जाम में फंसे रहे। जिससे यात्री समय पर अपने गंतव्य स्थानों पर नहीं पहुंच पाए। यात्रियों व पर्यटकों ने जाम को लेकर नाराजगी जाहिर की।
वही, ट्रैफिक कंट्रोल की जिम्मेदारी जिस मित्र पुलिस पर है। उसका एक सिपाही तक यहां पर तैनात नहीं दिखा। चितई में ट्रैफिक को चुस्त दुरुस्त करने की जिम्मेदारी सिर्फ एक होमगार्ड के कंधों पर है। जबकि ट्रैफिक के मामले में यह रूट काफी व्यस्त है।
बताते चले कि चितई में वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है। लेकिन लोग पार्किंग के बजाय मंदिर से सटे दुकानों के आस पास सड़क पर ही वाहन खड़ा कर देते है। लोगों ने जिला प्रशासन व पुलिस से चितई में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz
India Bharat News Latest Online Breaking News