अल्मोड़ा: एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय( ssp pradeep kumar roy) के निर्देश पर मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालो की धरपकड़ जारी है। पुलिस व एसओजी टीम के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने करीब डेढ़ लाख कीमत की अवैध शराब के साथ एक ओला चालक व मुंशी कुल 2 लोगो को गिरफ्तार किया है।
काली कमाई के इस खेल में पुलिस से बचने के लिए आरोपी पर लग्जरी वाहनों का सहारा लेने लगे है। दोनो आरोपियों ने भी तस्करी के लिए यही पैंतरा अपनाया। लेकिन आरोपी अपने मंसूबो पर कामयाब नहीं हो सके। पुलिस व एसओजी टीम ने दोनों को धर दबोचा।
दरअसल, चेकिंग के दौरान चिड़ियाघर के सामने बल्डोटी बैण्ड पर कार संख्या DL-10CB-4797 को रोककर चैक किया। आरोपियो ने कार की डिग्गी के नीचे गुप्त रूप से कैबिन बनाया था। कुल 258 बोतल दिल्ली/चण्डीगढ़ मार्का अग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत 1 लाख 42 हजार रुपए आंकी जा रही है।
पुलिस ने दोनो आरोपियों दीपांशु वत्स (20) पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी नफजगढ़ गोपालनगर, थाना बाबा हरिदासनगर, नई दिल्ली व सत्येन्द्र (32) पुत्र कृष्ण, निवासी गाँव ज्यूली, तहसील गोहना, जिला सोनीपत, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अवैध शराब दोनों दिल्ली/हरियाणा से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ के क्षेत्रों में बेचने के लिए ले जा रहे थे। आरोपी सतेन्द्र दिल्ली में ओला चालक है व दीपांशु वत्स मुंशी का काम करता है।
एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2,500 रुपये ईनाम से पुरुस्कृत किया है।
पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती, एचसीपी गोकुल प्रसाद, एसओजी से कांस्टेबल राकेश भट्ट, पवन थ्वाल व मो. यामीन आदि मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News