इंडिया भारत न्यूज डेस्क: देश की प्रथम मिनी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप (Mini National Badminton Championship) में हल्द्वानी के तन्मय वर्मा व देहरादून के आदित्य जोशी ने अंडर 11 बालकों के एकल वर्ग में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। यह चैंपियनशिप 14 से 17 नवम्बर तक नोएड़ा, उत्तर प्रदेश में आयोजित की गई।
अंडर 11 एकल वर्ग में तन्मय वर्मा ने क्वार्टर फाइनल में केरला के ओमकार आर.के को सीधे सेटों में 21-16 व 21-6 से आसानी से हराकर सेमी फाइनल में स्थान बनाया। लेकिन सेमी फाइनल में तन्मय वर्मा को आसाम के अन्केस दत्ता से संघर्षपूर्ण मैच में 17-21, 21-16 व 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। तन्मय को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
अंडर 11 एकल वर्ग में आदित्य नेगी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आंध्र प्रदेश के वेद साईं कार्तिक को सीधे सेटों में 21-8 व 21-8 से आसानी से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई। लेकिन सेमी फाइनल में आदित्य नेगी को उत्तर प्रदेश के दिव्यांश सिंह से 8-21 व 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। आदित्य को भी कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा।
इस दौरान उत्तराखंड टीम के साथ कोच बलजीत सिंह मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/