इंडिया भारत न्यूज डेस्क(IBN): सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस का एक सिपाही शराब के नशे में धुत नजर आ रहा है। सिपाही को इस हालत में देख लोग पुलिस प्रशासन पर कई सवाल भी खड़े कर रहे है। साथ ही लोगों में काफी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।
वायरल हो रहा यह वीडियो सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के कनालीछीना का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कनालीछीना महोत्सव के आखिरी दिन यानी बीती गुरुवार की रात डयूटी में पहुंचा एक पुलिस सिपाही लोगों की नशे की हालत में महिला व्यवसाई की दुकान में बैठा मिला।
लोगों ने जब सिपाही से उसकी हरकतों के बारे में पूछने की कोशिश की तो वह साफ जबान बोल भी नहीं पा रहा है। दूसरे की सुरक्षा के लिए डयूटी में पहुंचे सिपाही को इस हालत में देख लोगों का पारा चढ़ गया। इस दौरान स्थानीय लोगों व पुलिस की काफी बहस भी हुई। जिसके बाद पुलिस अधिकारी सिपाही को वाहन में बैठाकर वहां से ले गए।
कनालीछीना व्यापार संघ के अध्यक्ष रवि सिरौला ने कहा महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई गई थी। जिसमें एक सिपाही शराब के नशे में मिला।
इधर एसओ कनालीछीना जावेद हसन ने बताया कि सिपाही का मेडिकल करा लिया गया। मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/