इंडिया भारत न्यूज डेस्क: पुलिस-प्रशासन व उत्तराखंउ लोक सेवा आयोग के तमाम सख्ती के बाद भी नकल माफियाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। पटवारी-लेखपाल की परीक्षा के लीक होने के मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने इस संबंध में प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपियों में संजीव चतुर्वेदी अनुभाग अधिकारी अति गोपन अनुभाग राज्य लोक सेवा आयोग, राजपाल, निवासी ग्राम कुल चंद्रपुर उर्फ थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर हाल में पथरी हरिद्वार में रहता है, संजीव कुमार, निवासी रकुल चंद्रपुर थाना गागलहेड़ी हाल निवासी ज्वालापुर जनपद हरिद्वार एवं राजकुमार ग्राम सैदपुर लक्सर जनपद हरिद्वार शामिल है। संजीव चतुर्वेदी के पास के करीब 22 लाख 50 हजार की नगदी बरामद की है।
ये भी पढ़ें
Patwari Paper Leak: पटवारी परीक्षा लीक होने की सूचना… मचा हड़कंप
इन लोगों के द्वारा 8 जनवरी को आयोजित लेखपाल की परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार करने में आयोग के अति गोपन कार्यालय के अनुभाग 3 द्वारा कार्य किया गया था। इस विभाग में नियुक्त अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने अपने कार्यालय से प्रश्न पत्र लीक किया और अपनी पत्नी के साथ मिलकर लिक प्रश्न पत्र राज्यपाल वह संजीव को उपलब्ध कराया।
इसके एवज में संजीव चतुर्वेदी वाह रितु को नकद धनराशि देकर उक्त प्रश्न पत्र दोनों आरोपियों द्वारा अभ्यर्थियों में बांटा गया। एसटीएफ की विवेचना के दौरान अब तक लगभग 35 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र प्राप्त होना प्रकाश में आया है जिसकी विवेचना जारी है। प्रश्न पत्र के लिए हासिल की गई धनराशि की भी जांच की जा रही है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/