इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): उत्तराखंड में बीते 8 जनवरी को हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा लीक होने के बाद आयोग की अन्य परीक्षाएं सवालों के घेरे में आ गई है। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आयोग द्वारा राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा-2022 निरस्त कर दी गयी है। अब इस परीक्षा को 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बीते अक्तूबर को नोटिफिकेशन जारी कर पटवारी, लेखपाल के 563 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इस भर्ती परीक्षा के लिए 158210 अभ्यर्थियों ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। आयोग के अनुसार पटवारी, लेखपाल भर्ती परीक्षा में 114071 अभ्यर्थी उपस्थित रहे थे। जबकि 44139 अभ्यर्थी इस परीक्षा में गैरहाजिर रहे थे। प्रदेश के 13 जनपदों में 598 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आरोपी संजीव प्रकाश चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी द्वारा अपनी अभिरक्षा में रखे गये लगभग 38 प्रश्नों को अवैध रूप से अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराया गया। प्रश्नगत परीक्षा के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न सम्मिलित थे, जिनमें से कुछ प्रश्न आरोपियों को उपलब्ध कराये गये प्रश्नों में सम्मिलित थे। इससे यह विदित होता है कि सम्पूर्ण प्रश्न-पत्र लीक नहीं हुआ है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आयोग के कार्मिक संजीव प्रकाश चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, अतिगोपन-3 को आयोग द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
यूकेएसएसएससी के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग मुख्य मुख्यालय से परीक्षा लीक हो जाने से अभ्यर्थियों की उम्मीदें टूटती नजर आ रही हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक से परीक्षा को निरस्त कर दिया है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News