Breaking News

अल्मोड़ा: ग्रामीणों का आरोप- विस चुनाव परिणाम आने के बाद बंद कर दी गई गैस की आपूर्ति… अब दी यह चेतावनी

तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा: लमगड़ा विकासखंड (Lamgada block) के विभिन्न मोटर मार्गों में वाहनों के माध्यम से रसोई गैस की आपूर्ति (LPG supply) कराए जाने की मांग तेज होने लगी है। मामले को लेकर क्षेत्रवासियों ने तहसीलदार, लमगड़ा के माध्यम जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। एक माह के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने लमगड़ा ब्लाक के गैस वितरण वाहन को रोककर विरोध करने की चेतावनी दी है।

जिलाधिकारी को भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल (Former Speaker Govind Singh Kunjwal) ने ग्रामीणों की सहूलियत व उन पर अधिक ​आर्थिक बोझ न पड़े इस उद्देश्य के साथ अपने अथक प्रयासों से लमगड़ा विकास खंड के सभी मोटर मार्गों में गैस वितरण वाहन प्रस्तावित कराया था। जिसमें दिसंबर 2021 में मेरधुरा से सत्यो एवं पलना से सिल्खोड़ा-असोटा-भैसोड़ा-रतखान मोटर मार्ग में वाहनों के माध्यम से गैस वितरण का कार्य शुरू हो गया था।

ज्ञापन में कहा कि क्षेत्र के पूर्व विधायक कुंजवाल की इस पहल से क्षेत्र के अन्य ग्रामीणों में भी यह उम्मीद जाग गई थी कि जल्द ही हमारे गांव की सड़क तक वाहनों भेज सिलेंडर वितरित किए जाएंगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद प्रस्तावित सड़कों में तो दूर जिन दो मोटर मार्गों में वाहनों से गैस वितरित की जा रही थी, उसे भी बंद करवा दिया गया। जब विभाग को इस संबंध में अवगत कराया तो विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की मांग को अनुसना कर गया और उक्त गांवों में उपभोक्ता की संख्या कम होने का हवाला दिया गया।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि बीते 19 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दीवान सिंह सतवाल (Diwan Singh Satwal) द्वारा क्षेत्रवासियों की इस समस्या को देखते हुए ज्ञापन दिया गया। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई और समस्या जस की तस बनी हुई है। कहा कि एक माह के भीतर मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीण लमगड़ा ब्लाक में ​गैस आपूर्ति करने वाले वाहन को रोककर विरोध करेंगे।

ज्ञापन में ब्लाक अध्यक्ष मनोज रावत, पूर्व प्रमुख महेंद्र मेर, जिला पंचायत सदस्य ढौरा देवेंद्र बिष्ट, पूर्व जिपंस दीपा सतवाल, राजेश अधिकारी, ग्राम प्रधान सत्यो नीमा सतवाल, प्रधान जोशीधूरा सचिन बोरा, प्रधान बलमा पूजा देवी, प्रधान धूरासंग्रोली गीता पांडे, प्रधान तोली मीना डसीला, प्रधान मेरगांव लाल सिंह मेर, प्रधान रतखान हंसा दत्त तिवाड़ी, प्रधान नाटाडोल पुष्पा आर्या, प्रधान भांगादेवली रेखा देवी, प्रधान अनुली नवीन चंद्र जोशी, प्रधान वडयूड़ा विजय कुमार, आंनद अधिकारी, कुसुम सिजवाली, राजेंद्र बिलवाल, रमेश, पुष्पा देवी, तारा देवी, कमला डसीला, रमेश सिंह बिष्ट, तारा देवी, सोबन सिंह, माया देवी, भगवत कुमार, सोबन ​सिंह, चंदन बोरा, पूरन पांडे, बिशन राम, भुवन चंद्र, प्रताप, बची बोरा, सुनील जोशी, पूरन रौतेला, भोला राम, दया किशन खोलिया, राम सिंह, जीवन सिंह, हेमा रावत, रघुनाथ सिंह, रमेश नयाल, आनंद राम, सावित्री देवी, दीपा सतवाल, मुन्नी सिजवाली, जीवन सिंह बिष्ट, अनिल मेर, जीवन सिंह पवार, हरीश डसीला, अनिल मेर, मोहन नगरकोटी, दान सिंह पवार, भगवती देवी, लक्ष्मण आर्या, सरूली देवी, ​धीरेंद्र सिंह बोरा आदि के हस्ताक्षर है।

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

 

Check Also

नुक्कड़ नाटक के मंचन से ग्रामीणों व विद्यार्थियों को किया जागरूक

अल्मोड़ा। वनाग्नि रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने को लेकर वन विभाग व हंस फांउडेशन की …