जानमाल कर नुकसान की कोई सूचना नहीं
इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। पिथौरागढ़ में सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 बताई गई है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज सुबह 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप सुबह 8 बजकर 58 मिनट में आया।
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले के ही रामगंगा नदी किनारे रुइनाथल और उपराडा पाठक के निकट था। इसकी गहराई दस किमी थी। फिलहाल, जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
विगत 12 जनवरी को उत्तरकाशी जिले में भूकंप में झटके महसूस किए गए थे। देर रात करीब 2:12 बजे आए भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में दर्ज किया गया था। भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई थी।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News