Breaking News

Uk Board Exam 2023: पहले दिन नकलविहीन रही बोर्ड परीक्षा, इतने हजार परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, देखें लिस्ट

रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 16 मार्च यानि आज से शुरू हो गई है। पहले दिन पूरे प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण व नकलविहीन संपन्न हुई। देर शाम बोर्ड मुख्यालय से जारी सूचना के अनुसार प्रदेश के किसी भी जिले में नकल का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया।

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को इंटरमीडिएट की हिंदी व कृषि हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। हालांकि, पहले दिन इंटर की इस परीक्षा के दौरान 3,324 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के हिंदी विषय के लिए कुल 1,24,090 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 1,20,775 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए।

हिंदी विषय के 3,315 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जिसमें हरिद्वार जिले के 867, देहरादून के 381, उत्तरकाशी के 150, टिहरी के 218, पौड़ी के 163, चमोली के 132, रूद्रप्रयाग के 66, पिथौरागढ़ के 132, चम्पावत के 53, अलमोड़ा के 98, बागेश्वर के 71, नैनीताल के 179 तथा उधमसिंह नगर जिले 796 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

इंटरमीडिएट की ही कृषि हिंदी विषय की परीक्षा के लिए कुल 511 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से परीक्षा देने के लिए 502 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 9 परीक्षार्थी कृषि हिंदी विषय की परीक्षा देने के लिए उपस्थित नहीं हुए।

 

यहां देखें लिस्ट-

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

नुक्कड़ नाटक के मंचन से ग्रामीणों व विद्यार्थियों को किया जागरूक

अल्मोड़ा। वनाग्नि रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने को लेकर वन विभाग व हंस फांउडेशन की …