Breaking News

उत्तराखंड-(बिग ब्रेकिंग): दर्दनाक सड़क हादसा, 2 सगे भाईयों की मौत… दो लोग गंभीर

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। टिहरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 2 सगे भाईयों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत गूलर से 1 किमी आगे बैंड पर यह दुर्घटना घटित हुई। पावकीदेवी से हिंडोला होते हुए मारुति ओमनी कार संख्या यूके 07बीजी- 4377 ऋषिकेश आ रही थी। जो गूलर से 1 किलोमीटर पहले ही बैंड पर अनियंत्रित होकर 200 फ़ीट गहरी खाई मे जा गिरी।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम नरेंद्रनगर, तहसीलदार व गूलर पुलिस चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया।

हादसे के दौरान कार में कुल 4 लोग सवार थे। हादसे में विकास सिंह पुत्र सूरत सिंह, निवासी ग्राम मुंडाला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अमित चौहान पुत्र सूरत की एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों मृतक सगे भाई थे। हादसे में मीनाक्षी पुत्री धनवीर सिंह तथा गिरधारी सिंह पुत्र नानक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है।

इस दुखद हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातम पसरा हुआ है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Road accident:: अल्मोड़ा में सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, कई घायल

अल्मोड़ा। जिले में साल के पहले दिन एक सड़क हादसा हो गया। जागेश्वर दर्शन के …