अल्मोड़ा: विवेकानंद इण्टर कॉलेज, रानीधारा में रविवार को अविभावक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें 12 वीं कक्षा के छात्र, अध्यापक और अविभावक मौजूद रहे।
सम्मेलन में अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही अध्यापकों से अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट ली तथा विद्यालय प्रशासन के समक्ष अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
शिक्षक गिरिजा शंकर जोशी ने छात्रों में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक मनोज पंत ने कहा कि विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास में किसी प्रकार की बाँधा नही आने दी जाएगी।
प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल की अनुपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भूपेश पन्त ने छात्र अध्यापक और अभिभावक त्रिकोणीय सम्मेलन में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों से समय-समय पर विद्यालय में आकर अपने पाल्यों की प्रगति रिपोर्ट लेते रहने को कहा। साथ ही अभिभावकों को आश्वत किया कि उनके द्वारा दिए गए सुझावों को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए भास्करानंद काण्डपाल ने सभी अभिभावकों का विद्यालय पहुंचने पर आभार जाताया।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
India Bharat News Latest Online Breaking News