Breaking News

गांव के पास मिली युवती की लाश… जांच में जुटी पुलिस

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: गांव के पास युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला चंपावत जिले का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब 4 किमी की दूरी पर स्थित चौकी गांव में बुधवार सुबह लोगों को एक युवती का शव पड़ा दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची।

बताया जा रहा है कि तत्ली चौकी गांव निवासी बबीता विश्वकर्मा(22) पुत्री सुरेश राम मंगलवार को अपने घर से बाजार के लिए निकली थी। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों के खोजबीन शुरू की जिसके बाद बुधवार को सुबह गांव के ही पास में युवती का शव देखा गया।

एसपी देवेन्द्र पींचा(SP Devendra Pincha) ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों को पता लगाया जा रहा है। तथ्य सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जिसके बाद पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। आस पास लोगों से भी पूछताछ व जानकारी ली जा रही है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़ें
हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

जागेश्वर में अतिक्रमण पर 40 लोगों को नोटिस, अतिक्रमणकारियों में मचा हडकंप

अल्मोड़ा। जागेश्वर कस्बे में दुकानदारों और ठेला स्वामियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर लोक …

preload imagepreload image
08:38