Breaking News

Road accident: अल्मोड़ा में अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त… पति-पत्नी घायल

अल्मोड़ा: गुरुवार को एक अल्टो कार गधेरे में गिर गई। जिसमें सवार 2 यात्री घायल हो गए। घायलों को बेस अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर को ऑल्टो कार संख्या UK 01 TA 4305 नैनीताल से कौसानी जा रही थी। सोमेश्वर हाईवे में ग्वालाकोट के पास कार सड़क से करीब 50 मीटर नीचे गधेरे मे जा गिरी। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।

कार में दिल्ली के डॉक्टर दंपत्ति डॉ. उमंग और डॉ. श्वेता सवार थे। जो कि अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली में सेवारत हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस ने दोनों घायलों को गधेरे के बाहर निकाला।

सोमेश्वर थानाध्यक्ष विजय नेगी का कहना है कि घायलों को पुलिस द्वारा प्राइवेट वाहन से बेस हॉस्पिटल अल्मोड़ा भेजा गया है। जबकि कार के चालक को हल्की चोट आई है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

लापरवाही: चार दिन भी नहीं टिक पाई दीवार, निर्माण कार्यों की खुली पोल, दोषी ठेकेदारों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

अल्मोड़ा। द्वाराहाट विकासखंड के बग्वालीपोखर-मल्ली मिरई मोटर मार्ग पर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एक बार …

preload imagepreload image
04:26