Breaking News

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर): जब दिनदहाड़े कार्यालय में घुसा गुलदार, शख्स पर जानलेवा हमला कर किया जख्मी, दहशत

अल्मोड़ा: पहाड़ में मानव-वन्यजीव संघर्ष (human-wildlife conflict) लगातार बढ़ रहा है। गुलदार आए दिन लोगों पर हमलावर हो रहे है। गुलदार के अटैक से जिले में अब तक कई लोग जख्मी हो चुके है। यही नहीं कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं। एक बार फिर दिनदहाड़े गुलदार ने एक शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। जिसे मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। राहत की बात यह है कि चिकित्सकों ने घायल को खतरे से बाहर बताया है।

घटना आज सुबह सुब​ह करीब साढ़े 10 बजे की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के ब्राइट इंड कॉर्नर के पास स्थित रामकृष्ण कुटीर के कार्यालय का नवीनीकरण व मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसमें कुछ मजूदर कार्य कर रहे है। पेशे से कारपेंटर बिहार मूल निवासी सुरेंद्र शर्मा अपने कुछ साथियों के साथ अन्य दिनों की तरह रविवार को भी कार्यालय में लकड़ी काम काम कर रहे थे। इसी दौरान रामकृष्ण कुटीर में कार्य करने वाले एक कर्मचारी किसी काम से कार्यालय के अंदर वाले दूसरे कमरे में गए तो वहां पहले से गुलदार बैठा हुआ था। यह देख कर्मचारी के पैरो तले जमीन खिसक गई। उनके चिल्लाने पर गुलदार वहां से भागने की कोशिश करने लगा।

गुलदार के हमले में घायल सुरेंद्र शर्मा, फोटो- इंडिया भारत न्यूज

स्वयंसेवी नीरज भट्ट ने बताया कि कार्यालय से बाहर की ओर भागने के दौरान गुलदार ने कारपेंटर सुरेंद्र पर अटैक कर दिया। अन्य लोगों के शोर करने पर गुलदार जंगल की ओर भाग पड़ा। गुलदार ने सुरेंद्र के माथे पर पंजा मार उसे बुरी तरह घायल कर दिया। लहुलूहान हालत में उसे बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। ​चिकित्सकों के मुताबिक सुरेंद्र की हालत खतरे से बाहर है।

इस घटना के बाद रामकृष्ण कुटीर व आस पास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। दिनदहाड़े गुलदार के हमले से लोग खौफजदा है। इधर रामकृष्ण कुटीर की ओर से घटना की सूचना जिला प्रशासन व वन विभाग को दी गई।

जंगल को छोड़कर गुलदार लगातार रिहायशी इलाकों की ओर रूख कर रहे है। नगर क्षेत्र में कई बार दो-तीन गुलदार एक साथ मूवमेंट करते हुए सीसीटीवी में कैद हो चुके है। ऐसे में लोग डर के साए में जीने को मजबूर है। खासतौर पर मजबूरी में देर रात घरों से बाहर जाने वाले तथा देर शाम तक कार्यालय से घर जाने वाले लोगों में गुलदार के अटैक का भय बना हुआ है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Road accident:: अल्मोड़ा में सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, कई घायल

अल्मोड़ा। जिले में साल के पहले दिन एक सड़क हादसा हो गया। जागेश्वर दर्शन के …