अल्मोड़ा: जिले में स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की धूम मची है। सोमवार को विकासखंड चौखुटिया के ग्राम पंचायत टटलगांव के चिल्ड्रन पार्क कोलगधेरा में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम

ग्राम प्रधान ज्योति देवी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कर्नल प्रकाश सिंह, उपकमान अधिकारी 19 कुमाऊं सूबेदार मेजर उम्मेद चंद, सूबेदार बाबूलाल, अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन जगदीश चंद त्रिपाठी, कुमाऊं रेजिमेंट के जवानों, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रियंका, सहायक पंचायत अधिकारी सुन्दर लाल, जगत सिंह नेगी, सीआरसी, पूर्व सैनिकों, वीर नारियां, अध्यक्ष महिला मंगल दल, सरपंच वन पंचायत टटलगांव, सरपंच वन पंचायत बिजरानी भवान सिंह मेहरा, गांव के बुजुर्ग तथा युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस दौरान गांव की महिलाओं ने देशभक्ति गीतों से सभी को भावविभोर कर दिया। साथ ही हाथों में तिरंगा लेकर मां भारती का यशगान किया व नारेबाजी की। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने देश रक्षा की शपथ ली तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व अमर शहीदों की याद में वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन तथा शपथ पूर्व सदस्य जिला पंचायत गजेन्द्र नेगी के किया।
India Bharat News Latest Online Breaking News



